आतंक फैलाने का अड्डा बन गये हैं मदरसे...वोटरों की पहचान छिपाने के लिए बुर्का का किया जा रहा इस्तेमाल- भाजपा

आतंक फैलाने का अड्डा बन गये हैं मदरसे...वोटरों की पहचान छिपा

PATNA:  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि मदरसे आतंक फैलाने का अड्डा बन गये हैं। पहले भी इसका खुलासा हो चुका है कि मदरसों में आतंकियों को पनाह दिया जाता है और छपरा के एक मदरसे में बम ब्लास्ट की घटना ने यह साबित कर दिया कि मदरसा अब तालीम देने का केंद्र नहीं रह गये। 

 भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि मदरसा तालीम देने की जगह होती है। लेकिन, छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा में बम ब्लास्ट से एक मौलवी की जान चली गयी। इस घटना से यह साबित होता है कि मदरसों में अब तालीम नहीं दी जाती, बल्कि बम बनाये जाते हैं। छपरा मदरसे की घटना चिंता का विषय है। चिंता का विषय है कि मदरसा में शिक्षा की सामग्री होनी चाहिए थी, वहां बम क्यों रखा गया था? खासकर तब, जब बिहार सहित पूरे देश में चुनाव हो रहा है। चुनाव में वोटरों की पहचान छिपाने के लिए बुर्का का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे यह तय हो चुका है कि एक धर्म विशेष के लोग विपक्षी दलों के नेताओं की सह पर चुनाव के दौरान दहशत फैलाना चाहते हैं ताकि आम लोग भय के कारण मतदान केन्द्रों पर न जाएं और इसका सीधा लाभ तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाले राजद और कांग्रेस को मिल जाये। उन्होंने कहा कि सही मायने में मदरसा आज देश की शांति व्यवस्था में बड़ा बाधक बन गया है। मदरसों के माध्यम से फिरका परस्त ताकतें समाज में आतंक और नफ़रत फैलाना चाहती है।