महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
 
                    MUZAFFARPUR : पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी और बेतहाशा बढती महंगाई के खिलाफ मुजफ्फरपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्त्ता बैलगाड़ी और साइकिल पर सवार शहर के विभिन्न इलाके से गुजरे और महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार बताया.
जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के महंगाई के खिलाफ शहर के तिलक मैदान से सैकड़ों कार्यकर्ताओ साइकिल और बैलगाड़ी से जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे हैं. मोदी सरकार ने कहने के बावजूद लोगों को 15-15 लाख रुपये अब तक नहीं दिए. अच्छे दिन का वादा किया था. लेकिन आज महंगाई आसमान छू रहा है.
जुलूस में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज दास, जिला प्रवक्ता वेद प्रकाश, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मनौवर आजम, कांग्रेस नेता सद्दाम हुसैन, फैजान मुस्तफा, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद आजाद, ताहिर अंसारी, कमर आजम, और मोहम्मद आफताब आदि शामिल रहे.
मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    