रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर सज-धज कर तैयार, तीन ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, 14 जगहों पर होगी नैवेद्यम काउंटर की सुविधा

PATNA : जिनका नाम सनातन संस्कृति का आधार है। ऐसे कृपालु श्रीराम के प्राकट्य दिवस यानी रामनवमी के आयोजन पर महावीर मन्दिर सज-धजकर तैयार हो चुका है। मध्याह्न 12 बजे श्रीराम का प्राकट्य गेंदे और गुलाब के फूलों की बरसात के बीच होगा। तीन ड्रोन से होनेवाली पुष्पवर्षा के लिए 50 किलो फूल मंगाए गये हैं। महावीर मन्दिर परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन से 30 किलो गेन्दा और 20 किलो गुलाब के फूल बरसाए जाएंगे।
महावीर मन्दिर के सभी शिखर, ध्वज, पूजन स्थल आदि जगहों पर पुष्पवर्षा होगी। श्रीराम जन्मोत्सव का अनुष्ठान मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे शुरू होगा। महावीर मन्दिर के सभी ध्वज बदले जाएंगे। भक्तों की ओर से लगभग डेढ़ सौ ध्वज लगाए जाएंगे। मध्याह्न 12 बजे श्रीराम की जन्म आरती होगी। शाम को हवन के साथ ही 9 दिवसीय रामचरितमानस नवाह पाठ का समापन होगा।
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि तड़के 2.15 बजे से गुरुवार देर रात तक भक्तों के महावीर मन्दिर पहुंचने का सिलसिला चलता रहेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महावीर मन्दिर परिसर से लेकर भक्त मार्ग यानी भक्तों की कतार होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क तक इन सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। लाइन में लगे भक्तों को महावीर मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान युग्म हनुमानजी और राम दरबार के लाइव दर्शन होते रहें, इसके लिए 18 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। भक्तों को रास्ते में सभी जगहों पर नैवेद्यम मिले, इसके लिए महावीर मन्दिर से लेकर डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर और वीर कुंवर सिंह पार्क तक कुल 14 नैवेद्यम काउंटर बनाए गए हैं।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुद्धता और पवित्रता के साथ बनाया जानेवाला नैवेद्यम 20 हजार किलो तैयार किया गया है। आवश्यकता होने पर तिरुपति के 100 कारीगरों की टीम अतिरिक्त मात्रा में निर्माण करेगी। महावीर मन्दिर के भीतर की पूरी व्यवस्था के लिए मन्दिर प्रबंधन की ओर से 200 स्वयंसेवक और निजी सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।
पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट