बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला थानेदारः बिहार के 51 थानों में SHO के पद पर काबिज हैं महिला इंस्पेक्टर-दारोगा

महिला थानेदारः बिहार के 51 थानों में SHO के पद पर काबिज हैं महिला इंस्पेक्टर-दारोगा

PATNA: बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सीएम नीतीश कुमार दावा करते हैं कि बिहार पुलिस में जितनी महिलायें हैं उतना किसी राज्य में नहीं। थानों में अधिक से अधिक महिला पुलिस की तैनाती हो, इसको लेकर काम किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के रिकार्ड के अनुसार वर्तमान में 51 महिला पुलिस अधिकारी थानों में थानेदार के पद पर पदस्थापित हैं. इनमें इंस्पेक्टर रैंक की सात व दारोगा रैंक के 44 महिला एसएचओ कार्यरत्त हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश की समीक्षा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने 2 सितंबर को की थी। समीक्षा में यह बात सामने आई कि अब पांच फीसदी थानों में महिला थानेदार काम कर रही हैं.

पुलिस मुख्यालय का आंकडा

पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को जानकारी दी है. इसके अनुसार, इंस्पेक्टर ग्रेड के 7 थानों में महिला एसएचओ हैं. वहीं 44 महिला दारोगा भी थानेदार के पद पर काबिज हैं। यानी बिहार में कुल 51 महिला पुलिस पदाधिकारी एसएचओ हैं. वहीं सर्किल में 4 महिला इंस्पेक्टर कार्यरत्त हैं. जबकि 13 महिला दारोगा,1 हवलदार और 87 महिला पुलिस पदस्थापित हैं. वहीं 12 महिला दारोगा सहायक थानेदार के पद हैं. जबकि पुलिस थाना/ओपी में कुल 648 महिला दारोगा, 95 एएसआई, 33 हवलदार और 4265 सिपाही हैं. 

देखें पूरी सूची....

Suggested News