बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो देशों की सरहदों की पार करेगी 'मैत्री एक्सप्रेस', ट्रेन के परिचालन को लेकर कटिहार में शुरू हुई तैयारी

दो देशों की सरहदों की पार करेगी 'मैत्री एक्सप्रेस', ट्रेन के परिचालन को लेकर कटिहार में शुरू हुई तैयारी

कटिहार। रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से बांग्लादेश के ढाका तक 26 मार्च को मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत को लेकर कटिहार रेल मंडल पूरी तरह तैयारी में जुट गई है बताते चलें भारत और बांग्लादेश के बीच इससे पहले भी दो और मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है लेकिन एनएफ रेल मंडल की ये पहली ट्रेन है जो देश की सरहद को पार कर विदेशी सीमा तक पहुंचेगी।

 513 किलोमीटर की इस यात्रा में लगभग 9 घंटे की समय लग सकता है,सोमवार और बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से खुलकर यह ट्रेन सोमवार और बुधवार को ही बांग्लादेश के ढाका जंक्शन तक पहुंचेगी, इस ट्रेन में फिलहाल तो ए.सी और चेयर कार प्रस्तावित है। हालांकि देश के सरहद के पार करने वाली इस ट्रेन में पैंट्रीकार की प्रपोजल अब तक नहीं है। कटिहार रेल मंडल के एडीएम ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन की बोगियों की संख्या और उद्घाटन के समय को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा दिशा निर्देश मांगा गया है जिसके बाद ही ट्रेन की बोगियों की संख्या और 26 मार्च को उद्घाटन के समय के साथ इसकी शेड्यूल की आधिकारिक जानकारी मिल पाएगी, उधर इस ट्रेन को लेकर कटिहार के लोग भी बेहद उत्साहित है। लेकिन एक कसक लोगों के मन में है, लोग कहते हैं ये स्पेशल ट्रेन एनजीपी से आगे बढ़ा कर अगर कटिहार स्टेशन से खोला जाए तो बड़ी संख्या में यात्रियों को और लाभ मिल सकता है।

Suggested News