बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बालू लदा ट्रक पलटा, पुलिसकर्मी जख्मी, मची अफरा-तफरी

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बालू लदा ट्रक पलटा, पुलिसकर्मी जख्मी, मची अफरा-तफरी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बालू लदे ट्रक के पलटने से पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान घटना घटी। एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल है। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी अनुसार ट्रक को पुलिस के द्वारा जब्त किया गया था।

दरअसल, शुक्रवार की अहले सुबह एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी साथ मुजफ्फरपुर पुलिस के एसडीपीओ टाउन 2 के विनीता सिंह सदर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार के द्वारा अवैध रूप से बालू लदे वाहन के खिलाफ छापेमारी की गई और छापेमारी के दौरान तकरीबन आधा दर्जन बालू लदे ट्रक को जब्त किया था।

वहीं छापेमारी के दौरान सभी गाड़ी के चालक मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी वाहनों को थाने पर ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुर मोड के समीप एक हाईवा ट्रक पलट गया। जिसमें एक पुलिस बल के जवान भी थे। जो इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।

जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। वहीं पूरे मामले में सदर थाना की पुलिस ने बताया कि बालू लदा एक हाईवा ट्रक पलट गया है। जिसमें एक सिपाही जख्मी है। जिनका इलाज कराया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks