बड़ी कार्रवाई : मनरेगा के कार्यपालक अभियंता, पीओ, जेई, रोजगार सेवक समेत 9 कर्मी बर्खास्त

गोपालगंज... जिले से अभी-अभी बड़ी खबर आई है, जहां मनरेगा के कार्यपालक अभियंता, पीओ, जेई, रोजगार सेवक सहित नौ कर्मी बर्खास्त कर दिए गए हैं। भोरे में सांसद मद से बनीं सड़क को मनरेगा का फंड दिखाकर 27.42 लाख का घोटला किया गया था। 

बता दें कि दिशा की बैठक में सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने इस घोटाले को लेजर जांच के आदेश दिए गए थे। जांच के बाद डीडीसी सज्जन आर ने कार्रवाई करते हुए सभी कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है।