नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अर्धनिर्मित हथियार के साथ पिता पुत्र समेत 7 अपराधियों को दबोचा

भागलपुर. पुलिस जिला नवगछिया में एक तरफ जहां अपराधी बेलगाम हैं तो दूसरी ओर पुलिस की सक्रियता भी देखने को मिल रही है। नतीजतन पुलिस ने हथियार का बड़ा जखीरा बरामद किया है. साथ ही पिता पुत्र समेत सात अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

जिले के गोपालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलग अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए तीन पिस्टल, 15 देसी कट्टा, दो जर्सी, 88 जिंदा कारतूस, 13 अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के समान बरामद किए हैं। नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात हथियार तस्कर सुमन उर्फ बुचकुन हथियार की बड़ी खेप की बिक्री करने जा रहा है.

पुलिस ने छापेमारी करते हुए बाइक व हथियार समेत बुचकुन को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर जगह जगह छापेमारी कर उसके बेटे भोलू चौधरी समेत अन्य पांच अपराधियों को धर दबोचा इस दौरान एक कार भी बरामद किया गया है। कार से भी कई हथियार मिले हैं।

Nsmch
NIHER