कटिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, पहिए के नट-बोल्ट टूटने से मची अफरा-तफरी, घंटों स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

कटिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, पहिए के नट-बोल्ट टूटने से म

KATIHAR: कटिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। जानकारी अनुसार जनरल बोगी की एक्सेल बॉक्स के पहिया का कप टूटने से कुछ समय के लिए मौके पर अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकरियों ने त्वरित कर्रवाई कर एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया है।

दरअसल, पूर्व मध्य रेल मंडल के कुर्सेला रेलवे स्टेशन के पास 15652 जम्मू से गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस जनरल बोगी की एक्सेल बॉक्स के पहिया का कप टूटने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। वहीं कुर्सेला स्टेशन मास्टर गौरव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन लोगों को कंट्रोल के माध्यम से यह सूचना मिली थी। इसके बाद ट्रेन रुकवा कर ट्रेन के फाल्ट को सुधार कर लिया गया है। फिलहाल यातायात की स्थिति सामान्य है।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि, 3 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन स्टेशन पर आए, वहीं ट्रेन के फाल्ट को सुधार कर 4.35 में गणत्वय के लिए रवाना कर दिया गया है।

Nsmch