बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा शराब कांड में मकेर थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड, DM ने की 11 लोगों की मौत की पुष्टि

छपरा शराब कांड में मकेर थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड, DM ने की 11 लोगों की मौत की पुष्टि

छ्परा. जहरीली शराब से अब तक 11 लोगों की मौत हो गयी। इन मौतों के बाद अब पुलिस-प्रशासन की नींद खुली है। इस मामले में मकेर थाना प्रभारी और स्थानीय चौकीदार को निलंबित किया गया है। इसकी जानकारी छ्परा डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। वहीं मामले में एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

इस मौत के बाद सारण पुलिस एक्टीव हो गयी है। पुलिस ने मद्य निषेध कानून के तहते अलग-अलग थानाक्षेत्रों में छापेमारी कर 95 और लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं घटना से इससे नाराज ग्रामीणों ने एनएच-722 और एसएच-73 को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी भी की। इससे छपरा और मुजफ्फरपुर व पटना मुख्य मार्ग बाधित रहा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जो लोग शराब पीने से गम्भीर है, उनका बेहतर इलाज नहीं हो रहा है। इसकी वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती बीमार लोग एक-एक कर मौत में मुंह में समा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया और आगजनी भी की।


Suggested News