वैशाली में नतनी की शादी का कपड़ा देकर घर लौट शख्स की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

VAISHALI : जिले के गोरौल कटहरा मार्ग पर नारायणपुर बेदौलिया गांव के निकट दो ऑटो के आमने सामने के टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीँ ऑटो के चालक सहित दो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा हैं की मृतक नन्हकी पासवान की नतनी की 3 दिसंबर को शादी होने वाली हैं।
शादी के लिये कपड़ा देकर घर ऑटो से कुढ़नी लौट रहा था कि गोरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर बेदौलिया गाँव के पास सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही मालवाहक ऑटो ने सवारी ऑटो को साईंड से ठोकर मार दिया। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया।
वही ऑटो सवार नन्हकी पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया। मृतक कुढ़नी थाना क्षेत्र के रहने वाला था। मृतक उसका पोता बिक्की भी मामूली रूप से जख्मी हो गया है।
गोरौल पुलिस ऑटो को जप्त कर थाने लायी। वही चालक को गोरौल पुलिस ने हिरासत में लिया। अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट