बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुखी हुए मांझीः बजट पर मांझी की प्रतिक्रिया,कहा- ऐसे बजट से सरकार के प्रति असंतोष बढ़ेगा

दुखी हुए मांझीः बजट पर मांझी की प्रतिक्रिया,कहा- ऐसे बजट से सरकार के प्रति असंतोष बढ़ेगा

PATNA: मोदी सरकार ने आज आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना तीसरा बजट किया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। मोदी सरकार के इस बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं मिली, मगर सरकार ने 75 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को रियायत दी है। सरकार ने इस बार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए सरकार के 27.1 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा मिला है। 

दुखी हो गए मांझी

इसके अलावे वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई अन्य बड़ी घोषणायें की है। इधर,बजट पेश किये जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया मिल रही हैं। बिहार में एनडीए की सहयोगी और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बजट से दुखी हो गए हैं.पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बजट पर दुख जताते हुए कहा कि बजट को ठीक नहीं कहा जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि निजीकरण से पहले प्राईवेट सेक्टर में आरक्षण का क़ानून बनाना चाहिए था। ऐसे बजट से आरक्षित वर्ग के लोगों में सरकार के प्रति असंतोष बढ़ेगा।




Suggested News