बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कैबिनेट में मंत्री पत्नी की कोरोना से मौत,पटना एम्स में थी भर्ती

नीतीश कैबिनेट में मंत्री पत्नी की कोरोना से मौत,पटना एम्स में थी भर्ती

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है।नीतीश कैबिनेट के मंत्री की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई है। बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की आज गुरवार को कोरोना से मौत की खबर है।

जानकारी के अनुसार मंत्री की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई थी। इसके बाद उन्हें  पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।आज उकी मौत हो गई है।उके निधन की खबर के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक-संवेदना व्यक्त किया है।अपने शोक संदेश में में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भगवान शोक-सम्पत्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जारी आंकड़े के अनुसार आज एक बार फिर बिहार में कोरोना के 1922 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है की अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18029 हो गयी है. आज पटना में कोरोना से संक्रमित 255 नए मरीज मिले हैं. जबकि अररिया में 121, भागलपुर में 103, पूर्वी चंपारण में 81, किशनगंज में 50, मधुबनी में 121, मुजफ्फरपुर में 113 और सुपौल में कोरोना के 59 नए मरीज मिले हैं.

Suggested News