बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP में शामिल होना चाहते हैं नीतीश-ललन की पार्टी के कई विधायक, सुशील मोदी ने जदयू में बड़ी टूट का किया दावा

BJP में शामिल होना चाहते हैं नीतीश-ललन की पार्टी के कई विधायक, सुशील मोदी ने जदयू में बड़ी टूट का किया दावा

PATNA : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जदयू को लेकर बड़ा दावा किया है। सुशील मोदी ने कहा कि राजद के साथ गठबंधन वाली सरकार से जदयू के कई विधायक खुश नहीं हैं और वह भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू का आरजेडी में विलय होने वाला है. इसी वजह से जदयू नेताओं में अफरा-तफरी मची हुई है। यह बातें उन्होंने गोपालगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही

मंगलवार को गोपालगंज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक नीतीश कुमार के पाला बदलने से नाखुश हैं। सुशील मोदी ने इस नाखुशी की वजह भी बताई और कहा कि जदयू विधायकों को डर है कि अगले चुनाव में उनका टिकट काट कर राजद को दे दिया जाएगा. भाजपा नेता ने दावा किया कि कई जदयू नेता भाजपा के संपर्क में है, पार्टी समय आने पर उनके बार में फैसला लेगी

फिर दोहराई जदयू-राजद के विलय की बात

सुशील मोदी ने आगे कहा कि यह तो तय है कि राजद और जदयू का विलय होने वाला है. क्योंकि नीतीश कुमार को डर है कि उनकी पार्टी टूटने वाली है. उन्हें लगता है कि पार्टी का विलय हो जाने से दलबाल करना मुश्किल हो जाएगा और सदन में भी विधायकों की संख्या बढ़ जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, उनकी राजनीति का अब अंतिम समय आ गया है

प्रचार करने क्यों नहीं आए नीतीश कुमार 

सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजद ने दागी उम्मीदवारों को चुनाव में ईकत दिया है इसी कारण से नीतीश कुमार खुद को प्रचार से दूर रख रहे हैं. वे पेट में चोट का हवाला देकर मोकामा और गोपालगंज नहीं गये. लेकिन पटना में लगातार दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं


Suggested News