बालू वर्चस्व में हुई थी कई लोगों की हत्या! पटना पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात आरोपी को हथियार सहित दबोचा

पटना. पटना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना के अमीनाबाद बालू माफिया और कई हत्याओं का आरोपी कुख्यात धीरेंद्र कुमार को पटना के एसटीएफ और पटना पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धीरेंद्र कुमार के पास से भारी संख्या में अग्नियास्त्र बरामद किया है।
बताते चलें कि पटना के अमीनाबाद में कुछ माह पूर्व बालू के वर्चस्व को लेकर कई लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी धीरेंद्र कुमार को पुलिस महीनों से तलाश कर रही थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पटना के सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पटना पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी अभियान में शुक्रवार को अमीनाबाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि धीरेंद्र कुमार पर बिहटा के एक प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र कुमार चंद्रवंशी की हत्या का भी आरोप है। पुलिस उनके पास से राइफल सैकड़ों गोलिया, गोली के खोखे, बोलेरो कार और मोबाइल जप्त किया है। सिटी एसपी ने बताया कि धीरेंद्र कुमार आर्मी से रिटायर होने के बाद अपने वर्चस्व को लेकर बिहटा के आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दिया था। इसे कई महीनों से तलाश रही थी।
शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि धीरेंद्र कुमार मूल रूप से पालीगंज के जलपुरा का रहने वाला है।