बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़हिया स्टेशन पर कई ट्रेनों का नहीं शुरू हुआ ठहराव, 16 जनवरी से फिर शुरू होगा आन्दोलन

बड़हिया स्टेशन पर कई ट्रेनों का नहीं शुरू हुआ ठहराव, 16 जनवरी से फिर शुरू होगा आन्दोलन

LAKHISARAI : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच अवस्थित 4 लाख आबादी वाले बड़हिया स्टेशन के साथ रेल प्रशासन की उपेक्षा दिखती है। रेल प्रशासन द्वारा वादा किया गया था कि जिस दिन गाड़ी से 0 (स्पेशल) हट जाएगी। उस दिन से सभी ट्रेनों का ठहराव स्वतः पूर्ववत हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं हुआ। करीब पाँच ट्रेन से 0 (स्पेशल) हटा दी गयी, लेकिन बड़हिया में ठहराव न हो सका। बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनो का ठहराव नहीं दिये जाने से एक बार फिर आंदोलन धीरे धीरे उग्र होते जा रहा है। रविवार को बड़हिया नगर पंचायत स्थित डाक बंगाल परिसर में ग्रामीणों का एक बैठक आयोजित किया। बैठक की अध्यक्षता अनिल सिंह व संचालन संजीव कुमार ने किया। बैठक में श्यामनंदन सिंह, संजय सिंह, अमित कुमार,अमित शंकर, संजीव कुमार, रामस्वार्थ सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित करते हुए अपना विचार रखा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को चेतावनी धरना व बाजार बंद का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व 15 जनवरी को धरना को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस,7,9,व 11 जनवरी को बड़हिया नगर व प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक व 7 जनवरी से पूर्व सभी चौक चौराहे और बैनर व पोस्टर लगाने का निर्णय लिया गया।


ज्ञात हो कि बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर 25 जुलाई को सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा ट्रेनो के ठहराव के माँग को लेकर जनांदोलन करते हुए 8 घंटों तक रेल परिचालन बाधित कर दिया गया। जिसमें एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता ने 5 ट्रेन टाटा दानापुर एक्सप्रेस, पटना धनबाद एक्सप्रेस ,भगलपुर दानापुर इंटरसिटी,गौरखपुर मौर्या एक्सप्रेस, हावड़ा राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस का ठहराव एक सप्ताह के अंदर दिया गया था। वही बाकी बचें ट्रेनो का ठहराव 0 हटते हुए ठहराव हो जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन ट्रेनों से 0 हटाते हुए उनसे स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त कर दिया गया है और ट्रेन नंबर के आगे 1 लगाते हुए ये  ट्रेनें पहले की तरह सामान्य ट्रेन बन चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी इन सामान्य ट्रेनों में किसी का भी ठहराव पहले की तरह बड़हिया नहीं दिया गया है। 

इस मौके पर राकेश कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद ठाकुर, मनोज कुमार, रघुवीर कुमार, दिवाकर कुमार सिंह, मुरारी कुमार, शिवनंदन सिंह, राजेंद्र कुमार, विकी कुमार, सीताराम सिंह, रविंदर सिंह, रामशंकर सिंह, ललन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News