BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के पिपरासी प्रखंड के पिपरासी व नदी थाना के मदरसा गांव में लगी भीषण आग से करीब 60 से 70 झोपड़ी रविवार की शाम में जलकर राख हो गया। दो नदियों के बीच अवस्थित बलुआ ठोरी पंचायत में आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अपने दायित्व का निर्वहन करने बीडीओ सह प्रभारी सीओ कुमुद कुमार पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया।
मदरहवा पुलिस चौकी के सोलर बैट्री के फटने से यह आग लगी और तेज पछुआ हवा के कारण 60 से 70 झोपड़ी रामबेलास साह, जगदीश यादव, सुरेश यादव,मनसफ मियां,चोखट यादव,मोहमदीन मियां, सहाबुद्दीन सहीत 70 का घर जलकर राख हो गए।
प्रभारी ने पीड़ित परिवारों के बीच पॉलिथीन सीट, और भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश अंचल नाजिर राजीव वर्मा को दिया। साथ ही राजस्व कर्मी को सूची तैयार करने के निर्देश दी गई है। वही तेज पछुआ हवा के कारण घर मे रखे लाखो का सामान व एक दर्जन से अधिक पालतू मवेशी भी जलकर राख हो गया।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट