बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना जारी, तीसरे चक्र में नीरज कुमार करीब 24 सौ मतों से आगे

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना जारी, तीसरे चक्र में नीरज कुमार करीब 24 सौ मतों से आगे

PATNA : आज पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना की जा रही है. तीसरे चक्र की मतगणना के बाद नीरज कुमार अपनी बढ़त बनाये हुए हैं. तीसरे चक्र तक नीरज कुमार को 5939, आजाद गांधी को 3543, दिलीप कुमार को 2999, रवि रंजन को 2880, ऋतुराज कुमार को 1654, वेंकटेश शर्मा को 911, भोला पासवान को 184, राकेश कुमार को 98, नीरज कुमार को 86, डॉ रणधीर गुप्ता को 65, मो खलीलुल्लाह मंसूरी को 57, सिकंदर अधिवक्ता को 30, रणविजय कुमार को 29 और हरसू प्रसाद सिंह को 27 मत मिले हैं. 

कुल वैध मतों की संख्या 18502 हैं. वहीँ 2502 मत अवैध पाए गए हैं. 

बताते चलें की बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य स्वच्छ ,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर चल रहा है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य सुचारू रूप से शुरू हुआ. इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल सुबह से ही लगातार कर रहे हैं. 


Suggested News