बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद हरकत में आया प्रशासन, बैंक में जाकर डीएम और एसपी ने की पूछताछ

मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद हरकत में आया प्रशासन, बैंक में जाकर डीएम और एसपी ने की पूछताछ

JAMUI : जमुई जिला आज फिर एक बार सुर्खियों में तब आ गया. जब जिले में मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक मामले की गूँज राजनीतिक गलियारे में सुनाई देने लगी. विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है. 

इसके बाद जमुई जिला प्रशासन हरकत में आया. आनन फानन मे जिलाधिकारी के साथ जमुई के पुलिस कप्तान भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर आ धमके. इसके बाद बैंक को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर चाक चौबंद व्यवस्था के बीच तहकीकात करनी शुरू कर दी. जाँच के दौरान पुलिस बैंक के एक प्राइवेट फोर्थ ग्रेड स्टाफ विकास कुमार को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने थाने ले गई. 

बताते चलें कोरोना जांच में गड़बड़ी का मामला भी बिहार के जमुई जिले से ही उजागर हुआ था. जहाँ यह गड़बड़ी सामने आई थी की बिना जांच किये ही लोगों का कोरोना रिपोर्ट बना दिया गया था. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारीयों पर कार्रवाई भी गयी है. अब जिले में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया है. 

जमुई से राकेश कुमार की रिपोर्ट 



Suggested News