झाड़- फूंक के नाम पर मौलाना पर लगा ठगी और धमकाने का आरोप, न्याय के लिए एसएसपी से लगाया गुहार

झाड़- फूंक के नाम पर मौलाना पर लगा ठगी और धमकाने का आरोप, न्याय के लिए एसएसपी से लगाया गुहार

भागलपुर जिला अब एक नया मामला प्रकाश में आया है. जिसमें कई महिलाओ से  मोटी रकम लेकर झाड़ -फूंक कर ईलाज के नाम पर लाखो रुपए  ठगी करने का आरोप अमीर हसन लेन स्थित जब्बारचक तातारपुर डाँक्टर मिन्हाज कमाल उद्दीन आजाद पर लगाया गया है. जहां सेवा एवं  सोल फाउंडेशन के संस्थापक पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय के लिए एसएसपी के पास आवेदन लेकर पहुंची और न्याय की गुहार लगाया ये आरोप नयावाद सेवा  आवर सोल एक निजी फाउण्डेशन के संस्थापक सहित पीड़िता द्वारा आरोप  लगाया गया है.

फाउंडेशन के संस्थापक ताहिस्ता प्रवीण एवं पीड़ित महिलाओं ने कहा कि भागलपुर स्थित जब्बारचक तातारपुर के डाँक्टर मिन्हाज कमाल उद्दीन आजाद  एक फर्जी डाँक्टर है. जहां मरीज महिला को तरह- तरह का झांसा और बहला फुसलाकर मोटी रकम ऐंठने का काम किया करता है. जो सामान्य महिला ठगी का शिकार हो जाती  है और बोलने पर डॉक्टर सहित अपने बेटे द्वारा गाली -गलौज एवं मारपीट करने का धमकी देता है.


Find Us on Facebook

Trending News