बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ हो रही है ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ हो रही है ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : बिहार के कई जिलों में मौसम ने मंगलवार की सुबह अचानक करवट ली है. सीतामढ़ी, पूर्णिया, मोतिहारी सहित कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. 

उत्तरी बिहार में कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जिसके बाद मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को अचानक हुई ओलावृष्टि से भारी नुकसान की अनुमान लगाया जा रहा है.

किसानों की माने तो 60 वर्षो का रिकार्ड टूटते हुए ओलावृष्टि हुआ है. ओलावृष्टि से गेहूं, आम, दलहन, मक्का सहित कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार ओलावृष्टि से दर्जनों घर के एलवेस्टर टूट गए है.  ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान से कई घरों के छप्पर उड़ गये. दलहन फसलों की व्यापक क्षति हुई है. 


Suggested News