कटिहार नगर निगम के मेयर को गंवानी पड़ी कुर्सी, विपक्षी पार्षदों ने कहा सच्चाई और ईमानदारी की हुई जीत

KATIHAR : कटिहार नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वर्तमान मेयर विजय सिंह अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए. 45 पार्षदों के कटिहार नगर निगम में 31 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान चुनाव में हिस्सा लिया,जिसमें 23 पार्षद मेयर के खिलाफ जबकि 3 ने मेयर विजय सिंह के पक्ष में मतदान किया.
दो पार्षदों के मत अवैध साबित हुए. उप मेयर सभापति की भूमिका में रहने के कारण मतदान में शामिल नहीं हुए.
अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम के बाद वर्तमान से निवर्तमान बने मेयर विजय सिंह ने कहा कि पार्षदों ने जो निर्णय लिया है. वे उसका स्वागत करते हैं. आगे होने वाले चुनाव में उनके विश्वास पर खरे उतरने का कोशिश करेंगे.
जबकि 23 पार्षदों का प्रतिनिधित्व कर रही पुष्पा देवी ने कहा कि यह सच्चाई और ईमानदारी की जीत है. आगे भी ये एक जुटता बरकरार रहेगा. नगर आयुक्त मनिंद्र कुमार ने शांतिपूर्ण ढंग से सभी चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने की बात कही.
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट