बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना पहुंचे मिल्लेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादर वली, आरके सिन्हा ने किया स्वागत, रविंद्र भवन में बताएंगे मोटे अनाज के फायदे

पटना पहुंचे मिल्लेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादर वली, आरके सिन्हा ने किया स्वागत, रविंद्र भवन में बताएंगे मोटे अनाज के फायदे

PATNA : मोटे अनाज से होनेवाले लाभ और कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने के उपाय जानने के लिए कल से पटना रविंद्र भवन में देश में मिल्लेट्समैन के नाम से लोकप्रिय डा. खादर वली का तीन दिवसीय सेमिनार होना है। जिसमें शामिल होने के लिए डा. वली शनिवार देर शाम पटना पहुंचे। जहां पूर्व  राज्यसभा सदस्य डॉ. आरके सिन्हा ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अवसर ट्रस्ट” के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।

बता दें इस सेमिनार का उद्धाटन प्रदेस  के राज्यपाल डा. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे। वहीं इस दौरान बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तीन दिन तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में डा. वली मोटे अनाज के बारे में बताएंगे।


Editor's Picks