नीतीश ने किया तलब तो सफाई देने लगे मंत्री इसराइल मंसूरी... हत्या में कौन थे शामिल, कैसे होगा खुलासा... सब बता दिया

नीतीश ने किया तलब तो सफाई देने लगे मंत्री इसराइल मंसूरी... हत्या में कौन थे शामिल, कैसे होगा खुलासा... सब बता दिया

पटना. हत्या के कथित आरोपों को झेल रहे बिहार के आईटी मंत्री इसराइल  मंसूरी ने मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए बयान पर सफाई दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधी घटना स्थल पर ही पकड़ा गया और यह जांच का विषय है कि उसका संबंध किससे है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें बुलाकर पूछा ऐसा कोई बात नहीं है लेकिन जानकारी तो लेनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अपराधी अगर घटनास्थल पर पकड़ा गया है तो यह जांच होनी चाहिए वह किस से संबंध रखता है. 

उन्होंने खुद लगे बयानों को सिरे से दरकिनार करते हुए कहा कि जिस किसी ने मुजफ्फरपुर का काँटी में हत्या की घटना को अंजाम दिया उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. अब यह जांच का विषय है कि उसका किससे संबंध है. उन्होंने इस हत्याकांड में खुद की भूमिका को सिरे से नकार दिया. इसके पहले उन्होंने सीएम नीतीश से भी मुलाकात की. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने उनसे हत्याकांड से जुड़े मामले की पूरी जानकरी ली. 

बिहार विधानसभा में इसके पहले मंत्री पर लगे आरोपों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसरायल मंसूरी पर लगे हत्या के आरोप को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के काँटी में हुई हत्या में इसराइल मंसूरी का नाम आया है. उनके खिलाफ इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से सब ओर चर्चा है. लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कागज दिखाते हुए कहा कि नीतीश कुमार आखिर क्यों नहीं अपने आरोपित मंत्री को बर्खास्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि हम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं. उसके बाद भी उनके हत्या आरोपित मंत्री खुले आम घूम रहे हैं. किसी में हिम्मत नहीं है कि उन्हें छू ले. 

विजय सिन्हा सहित भाजपा के कई सदस्यों ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ सदन में जमकर आरोप लगाए. आरोपों को झेलते सीएम नीतीश ने अंततः खुद सदन में उठकर कहा कि मंत्री के खिलाफ जांच होगी. उन्होंने कहा कि हम कागज पढ़े हैं, हमने जांच करने को कहा है ,जांच होगी. हालांकि नीतीश के इस आश्वासन के बाद भी विजय सिन्हा ने सवाल दागा कि जब मंत्री के खिलाफ जांच की बात अब की जा रही है तो आखिर इतने दिनों से जांच क्यों नहीं कराई गई. हत्या का यह मामला 15 दिनों से ज्यादा पुराना है लेकिन मंत्री अब तक खुलेआम घूम रहे हैं. 

दरअसल, मुजफ्फरपुर में 9 फरवरी को कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठे युवक की हत्या हुई थी. आरोप है कि मंत्री इसराइल  मंसूरी ने हत्या की साजिश रची थी. हत्या का यह पूरा मामला थर्मल के छाई के टेंडर पर कब्जा को लेकर बताई जा रही है. इसमें मंत्री इसराइल  मंसूरी पर लगे गंभीर आरोप के बाद सदन में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया. अंततः सीएम नीतीश भी विजय सिन्हा की मांग के आगे झुके और उन्होंने मंत्री के खिलाफ जांच कराने की बात कही.


Find Us on Facebook

Trending News