निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई: मसौढ़ी में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप
पटना के मसौढ़ी में जमीन परिमार्जन के नाम पर 1 लाख रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को निगरानी ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Masaurhi - पटना जिले के मसौढ़ी अंचल में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को कार्रवाई करते हुए नदौल पंचायत के राजस्व कर्मचारी श्री राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कर्मचारी पर आरोप है कि उसने जमीन के परिमार्जन करने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी।
निगरानी ब्यूरो के जाल में फंसा कर्मचारी
इस पूरे मामले की शुरुआत जहानाबाद निवासी श्री रविश कुमार की शिकायत से हुई। उन्होंने निगरानी ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व कर्मचारी काम के बदले घूस मांग रहा है। ब्यूरो द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया और जब रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण सही पाया गया, तो पुलिस उपाधीक्षक श्री मो० वसिम फिरोज के नेतृत्व में एक विशेष धावादल (ट्रैप टीम) का गठन किया गया।
अंचल कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तारी
योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने मसौढ़ी अंचल कार्यालय में दबिश दी। राजस्व कर्मचारी राजा कुमार जैसे ही परिवादी से रिश्वत के 1,00,000 (एक लाख) रुपये ले रहा था, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।
कानूनी प्रक्रिया और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त राजा कुमार से गहन पूछताछ की जा रही है। निगरानी विभाग ने इस मामले में निगरानी थाना कांड सं०-118/25 दर्ज किया है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को पटना स्थित माननीय विशेष न्यायालय (निगरानी) में पेश किया जाएगा। ब्यूरो की टीम मामले में आगे के अनुसंधान में जुटी है।
भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार
निगरानी ब्यूरो की इस सफल कार्रवाई ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद मसौढ़ी अंचल के अन्य कर्मियों और अधिकारियों के बीच भी सतर्कता देखी जा रही है।