बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा-काम नहीं किया तो होगी कार्रवाई

मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा-काम नहीं किया तो होगी कार्रवाई

PATNA : कृषि मंत्री प्रेम कुमार   ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि काम नही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। एफपीओ, कौशल प्रशिक्षण, किसान चौपाल में बेहतर काम करने वाले परियोजना निदेशक आत्मा जुड़े अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। खराब परफार्मेंस वाले अधिकारी पर कार्रवाई होगी। शनिवार को एफपीओ, किसान चौपाल सहित आत्मा योजना की समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। 2017-18 की योजनाओं को पूरा नहीं होने पर मंत्री ने नाराजगी जताई और 10 दिनों में एफपीओ गठित करने का आदेश दिया। मंत्री ने मुंगेर और जमुई के साथ समस्तीपुर जिलों के परफार्मेंस पर तारीफ की। अन्य जिलों के अधिकारियों से पूछा कि मुंगेर वाले पीडी आत्मा की तरह आप क्यों नहीं काम पूरा कर पाते हैं? मंत्री ने कहा कि किसानों के उत्पादन को बेहतर बाजार और अधिक मूल्य दिलाने के लिए फारमर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन  बना बिक्री की सुविधा मिलेगी।

MINISTER-REBUKED-OFFICIALS-SAID-IF-WORK-NOT-DONE-ACTION-WOULD-BE-TAKEN2.jpg

मंत्री ने कहा कि एक से 15 जून तक राज्य के सभी 8405 पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन होगा। इसमें किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य व सहकारिता विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। कौशल मिशन के तहत 16 पाठ्यक्रमों एवं मशरुम उत्पादक, वर्मी कंपोस्ट उत्पादक, जैविक खेती, मधुमक्खीपालन, बीज उत्पादक, माली, रुफ टॉप गार्डेनर, फलोकल्चरिस्ट, बीज fवश्लेषण, कृषि यंत्र संचालन, मरम्मति व रख रखाव एवं माइक्रो इरिगेशन टेक्निटियन में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समीक्षा के दौरान कृषि निदेशक हिमांशु राय, बामेती निदेशक गणेश कुमार मौजूद थे।

Suggested News