बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोकामा उपचुनाव परिणाम को लेकर बोले मंत्री श्रवण कुमार, कहा यह 'भाजपा मुक्त भारत' की शुरुआत है

मोकामा उपचुनाव परिणाम को लेकर बोले मंत्री श्रवण कुमार, कहा यह 'भाजपा मुक्त भारत' की शुरुआत है

SASARAM :  रोहतास जिले के डेहरी बस पड़ाव के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती मनाई गई। इस जयंती समारोह में भाग लेने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. श्रवण कुमार पहुंचे। बता दें की सरदार पटेल स्मारक समिति के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस दौरान मंत्री ने मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी की जीत पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही कहा की इस उपचुनाव के परिणाम ने यह बता दिया की आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा और भाजपा मुक्त भारत बनेगा। 

कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने बताया कि देश में जनता महंगाई से त्रस्त है, साथ ही बेरोजगारी चरम पर है। खासकर युवा वर्ग नौकरी और रोजगार को लेकर परेशान है। ऐसे में आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोकामा का चुनाव परिणाम काफी मायने रखता है। 

उन्होंने कहा की यह चुनाव परिणाम पूरे देश से भाजपा के सफाए की शुरुआत है। बता दें की देश में हर साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Suggested News