बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने किया मतदान, कहा बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

बेतिया में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने किया मतदान, कहा बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

BETTIAH : बिहार विधानसभा के लिए दो चरण का चुनाव हो चुका है. आज 15 जिलों में 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराये जा रहे हैं. इसके बाद 10 नवम्बर को मतों की गणना की जाएगी. इसी कड़ी में आज बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद उर्फ फिरिज अहमद ने अपना एक वोट अपने विधानसभा क्षेत्र के मैनाटाड के बूथ संख्या 86 पर दिया. 

आम मतदाता की तरह ही मंत्री ने कतारबद्ध होकर अपना मतदान किया. मतदान के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की जंगल राज के खिलाफ और विकास के लिए मतदान किए है. 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा की बिहार में एनडीए दो तिहाई से अधिक सीटों पर विजय हासिल कर सरकार बनाएगी. 

उन्होंने आम लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News