नालंदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने पिता पुत्र और पुत्री पर चाकू से किया हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज
NALANDA : जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला में मामूली विवाद में बदमाशों ने घर पर चढ़कर चाकू से हमला कर पिता पुत्र और पुत्री को जख्मी कर दिया। जख्मी तीनों लोगों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज और रेफर किया गया है।
जख्मी अशोक रविदास का पुत्र पप्पू कुमार और पुत्री रूपा कुमारी है। पीड़ित जख्मी की पत्नी शांति देवी ने बताया की आरोपी शराब का कारोबार करता है। पुलिस जब उसके घर में छापेमारी करने पहुंचती है तो वह पीड़िता के छज्जे पर शराब छिपा देता था। इसी बात को लेकर सोमवार की शाम आरोपियों से कहा सुनी हुई तो घर में घुसकर बच्ची के साथ मारपीट किया।
उसने बताया की अस्पताल से इलाज करा कर मंगलवार को जब घर पहुंचे। तब गाली गलौज करते हुए घर में घुस कर तीनों को चाकू मार दिया। सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया की जख्मी का फर्दब्यान लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट