बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर का बदमाशों ने किया अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर का बदमाशों ने किया अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण कर लिए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बताते चले कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा के समीप की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक हथौड़ी थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडे एक ज़मीन पर आए हुए थे। इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया है। हालांकि अपहरण करने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा है।

वही पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिजन के द्वारा गरहा थाना में आवेदन दिया गया है। पूरे मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिंह ने बताया कि गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा में ज़मीनी विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर जो मूल रूप से हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके मिसिंग का मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks