सीवन में बदमाशों ने ज्वेलर्स में लूटे लाख रुपये के जेवरात, जांच में जुटी पुलिस
 
                    सीवान. रघुनाथपुर बाजार स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में दर्जनों बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजम दिया है. इस दौरान दुकानदार ने वीडियो बना लिया. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है.
लूट के दौरान दुकानदार ने चुपके से वीडियो बना लिया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के कई घंटों बाद पुलिस पहुंची. वहीं दुकानदार के द्वारा बनाया गया वीडियो तेजी से हो रहा है.
वहीं दुकानदार की सूचना और वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    