गया में फेरी करनेवालों से बदमाशों ने लूटे गहने, विरोध करने पर गोली मारकर किया जख्मी

GAYA : गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में ही अज्ञात अपराधियों ने थाना क्षेत्र के छोटकी साव में सोने चांदी के आभूषण को फेरी करके बेचने वाले व्यवसाई को गोली मार दिया है। साथ ही आभूषण को लूटकर भाग निकले। घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरा-तफरी माहौल है।
फिलहाल लोगों के द्वारा जख्मी को इलाज हेतु शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया है।
घायल व्यवसाई की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कलाली रोड निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता के रूप में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई के गोली बाएं पैर के जांघ में लगी है।
इधर घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा आमस पुलिस को दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। वहीं आमस थाना अध्यक्ष घटना को पुष्टि की है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट