बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश के नेतृत्व में हो रहा मिथिलांचल के अद्वितीय विकास, जदयू नेता ने सीएम का जताया आभार

नीतीश के नेतृत्व में हो रहा मिथिलांचल के अद्वितीय विकास, जदयू नेता ने सीएम का जताया आभार

पटना. जद यू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिथिलांचल के अद्वितीय विकास में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि हमारे दूरदर्शी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मधुबनी सहित पूरे मिथिलांचल को कई सौगातें मिली हैं।  

झा ने जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा को भी साधुवाद दिया कि साल भर के अंदर उन्होंने मिथिलांचल के विकास हेतु अनेक कल्याणकारी आयामों को चिन्हित करवा कर उनपर ठोस कार्य किया जिसका नतीजा है कि मुख्यमंत्री के कर कमलों से मिथिलांचल को बाढ़ से निजात दिलाने हेतु 731 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।     

झा ने कहा कि झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज, जयनगर में बराज, सौराठ में मिथिला पेंटिंग के लिए विशेष संस्थान के निर्माण सहित भविष्य में भी कई ऐसी योजनाएं हैं जो बताने के लिए काफी हैं हमारे नेता नीतीश कुमार ने मिथिलांचल का विकास पहली प्राथमिकता के साथ किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जयनगर शहर में रेल लाइन के ऊपर आरओबी निर्माण की घोषणा हेतु भी उनको धन्यवाद दिया।  

उन्होंने कहा, जयनगर में कमला नदी पर बराज मिथिलांचल के विकास, इस क्षेत्र को बाढ़ की विभीषिका से बचाव एवं क्षेत्र के सिंचाई हेतु मील का पत्थर साबित होगा। हमारे मुख्यमंत्री सही मायनों  में दूरदृष्टा एवं विकास पुरुष हैं तथा हम सभी कार्यकर्ता उनके विकास के सिपाही हैं. 


Suggested News