बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधायक जी को हुआ कोरोना,भाई भी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव,मचा हड़कंप

DESK: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या सवा दो लाख पार हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 2 लाख 16 हजार 919 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 6075 की मौत हो चुकी है. हालांकि एक लाख चार हजार लोग ठीक भी हुए हैं.पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में अबतक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. आज देश में 9304 नए केस आए और 260 मौतें हुईं. 

इसी बीच खबर दिल्ली से आई है जहां के पटेल नगर के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजकुमार आनंद और उनके भाई पवन आनंद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने आप को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं. शुक्रवार को वह परिवार के अन्य सदस्यों का भी टेस्ट कराएंगे.राजकुमार आनंद जरूरतमंदों को भोजन वितरण और अन्य मदद करने में लगे हुए थे. संभवत: उन्हें वहीं से कोरोना का संक्रमण हुआ.

विधायक के संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. विशेष रवि से जुड़े हुए लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, साथ ही परिवार का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. संपर्क में आए करीबियों को आइसोलेट किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व करोल बाग से विधायक विशेष रवि भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. लेकिन, उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और अब वह स्वस्थ है.

दिल्ली में बढ़ रहा है खतरा

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के साथ-साथ हॉटस्पॉट की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 हॉटस्पॉट और बढ़ गए हैं. अब यह संख्या बढ़कर 163 हो गई है. दिल्ली में अब तक कुल 222 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है जिनमें से 59 को कोरोना मुक्त किए जाने के बाद इससे बाहर किया जा चुका है. फिलहाल 163 हॉटस्पॉट इलाके हैं जिन्हें सील किया गया है.


Editor's Picks