बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब.... ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने लिया संन्यास

माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब.... ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने लिया संन्यास

स्पोर्ट्स डेस्क- रेसलर विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के चलते पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इससे  साफ हो गया कि अब विनेश फोगाट को खाली हाथ ही स्वदेश लौटना होगा. इससे देश के लोगों में मायुशी छा गई. अभी इस खबर के बीते कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि फोगाट के प्रशंसकों को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब उन्होंने भावुक पोस्ट करते हुए कुश्ती से संन्याष लेने की घोषणा कर दी.

विनेश के प्रशंसकों और भारतीयों के लिए यह 24 घंटे के भीतर मिला दूसरा झटका था. किसी ने भी सोचा नहीं था कि विनेश का करियर इस तरह समाप्त होगा. अपनी मां से माफी मांगते हुए उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर डाला है. इसमें फोगाट ने लिखा है कि 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब.

अलविदा कुश्ती 2001-2024 

आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी'

विनेश फोगाट ने ऐसे समय में  संन्यास का ऐलान कर दिया है, देशवासी यहीं कह रहे हैं कि आपकी मेहनत रंग लाई है विनेश, इससे फर्क नहीं पड़ता कि 529 ग्राम (आधा किलो) का गोल्ड मेडल आपके गले में नहीं है. बहरहाल भारतीय रेसलर विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई होने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा- कुश्ती जीत गई और मैं हार गई. इससे देश भर के उनके प्रशंसकों में उदासी छाई हुई है. 

रिपोर्ट- धीरज कुमार


Editor's Picks