बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव में ट्रांसजेंडर समुदाय की सहभागिता के लिए मोनिका दास बनी स्टेट आइकॉन, कैनरा बैंक में हैं अधिकारी

चुनाव में ट्रांसजेंडर समुदाय की सहभागिता के लिए मोनिका दास बनी स्टेट आइकॉन, कैनरा बैंक में हैं अधिकारी

PATNA: 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाली है तो वहीं 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है। जिसको लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्रांसजेंडर का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया में ट्रांसजेंडर समुदाय की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए बिहार में मोनिका दास को स्टेट आईकॉन बनाया गया हैl

बता दें कि, मोनिका दास ट्रांसजेंडर समुदाय से आती हैं और वर्तमान में केनरा बैंक कंकड़बाग शाखा में अधिकारी है। मोनिका दास पटना की रहने वाली हैं और इनकी उम्र 32 साल है। मोनिका ने स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय से और पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने पटना लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री भी ली है। 

वहीं  पूर्व में मोनिका दास बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में चुनाव कार्यो का संपादन कर चुकी है।

Suggested News