विश्व कप के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन : 389 रन का पीछा करने से सिर्फ पांच रन से चूक गई न्यूजीलैंड, मैच के अंतिम गेंद तक बना रहा रोमांच

विश्व कप के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन : 389 रन का पीछा करने से सिर्फ पांच रन से चूक गई न्यूजीलैंड,  मैच के अंतिम गेंद तक बना रहा रोमांच

DESK : भारत में चल रहे वनडे विश्व कप में हर दिन नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। शनिवार को  न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला मैच ऐसे रिकॉर्ड से भरा रहा। जहां 389 रन का पीछा कर रही न्यूजीलैंड को पांच रन से सामना करना पड़ा है। मैच के अंतिम गेंद तक यह निश्चित नहीं था कि कौन सी टीम विजेता बनेगी। अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को छह रन की जरुरत थी, लेकिन यह रन नहीं बन सका। न्यूजीलैंड की तरफ से मैच के हीरो भारतवंशी रचिन रविन्द्र रहे। जिन्होंने विश्व कप में अपना दूसरा शतक बनाया। वहीं इस मैच में दोनों टीमों ने 771 रन बनाए, जो कि विश्वकप के एक मैच में इससे पहले कभी नहीं बना।

Find Us on Facebook

Trending News