भागलपुर में गंगा स्नान करने जा रहे माँ बेटे ने तेज रफ़्तार हाईवा ने रौंदा, माँ की हुई मौत, बेटा गंभीर रूप से हुआ जख्मी

BHAGALPUR : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर महिला जर्सी देवी (50) की मौत हो गई, जबकि पुत्र हेमंत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ घायल युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि झारखंड के गोड्डा जिला से भागलपुर महापर्व छठ को लेकर मां-बेटे गंगा स्नान करने के लिए आ रहे थे। इस दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलूआचक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जर्सी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र हेमंत कुमार गंभीर रूप से घायल है।
घटित घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया,जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। हाइवा को जब्त कर लिया गया है,अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना के मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट