बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई के टी आर नारायण स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे, माताओं ने थ्रो बॉल्स इन बकेट सहित कई प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

जमुई के टी आर नारायण स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे, माताओं ने थ्रो बॉल्स इन बकेट सहित कई प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

JAMUI : सिकंदरा के प्रतिष्ठित टी आर नारायण स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे। मदर्स डे को लेकर मम्मियों के बीच कई प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें स्कूल के बच्चों की माताओं ने पूरे जोश खरोश से हिस्सा लिया। स्कूल के कोऑर्डिनेटर जेसन लेप्चा ने बताया की गोलगप्पा कंपटीशन, थ्रो बॉल्स इन बकेट और म्यूजिकल चेयर कंपटीशन स्कूल प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे सिकंदरा की दर्जनों माताओं ने हिस्सा लिया। 

प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले माताओं को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा आकर्षक पुरुस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिकंदरा थाना प्रभारी चंदन कुमार और महिला सब इंस्पेक्टर रिंकू रजक ने हिस्सा लेकर चार चांद लगा दिया। सभी माताएं  इनसे पुरुस्कृत होकर भावविभोर हो गई। 

स्कूल के निदेशक सुमित सिंह ने बारी बारी से दोनो अतिथियों का स्वागत मोमेंटो और शाल देकर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि चंदन कुमार ने मां के महत्व को लेकर विस्तृत चर्चा की और मौजूद पेरेंट्स को बच्चों के भविष्य को संवारने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। 

साथ साथ बच्चो को मोबाइल से दूर रखने का आग्रह भी करते नजर आए। वही एसआई रिंकू रजक ने स्कूल मैनेजमेंट की खूब प्रशंसा करते हुए फिर आने के वादे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। मौके पर शिक्षिका आमना, नीलू, सुप्रिया, संजना, एलिजा, रितिका के साथ साथ सैकड़ों पेरेंट्स मौजूद थे।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks