बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मोतिहारी डीएम और एसपी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मोतिहारी डीएम और एसपी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

MOTIHARI : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु नगर भवन, मोतिहारी में केंद्राधीक्षक ,वीक्षक ,मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियो  को ब्रीफिंग किया गया।

डीएम ने उपस्थित केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा। जिस केंद्र पर गड़बड़ी मिलेगी उस पर तौनत केंद्राधीक्षक,वीक्षक,मजिस्ट्रेट के विरुद्ध सख्त करवाई किया जाएगा। वही परीक्षा सफल, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु दिया आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। डीएम ने परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। परीक्षा वाले केंद्र के आसपास 144 धारा रहेंगे लागू करने के साथ परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन डिवाइस को पूर्णतः वर्जित की गई है। डिवाइस पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी पर कठोर करवाई का निर्देश दिया गया।

वही परीक्षा केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट एवं साइबर कैफे पूर्णता रहेंगे बंद रखने का निर्देश मजिस्ट्रेट को दिया गया। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा से की निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही सख्त जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दरुस्त रखने तथा विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

एसपी ने पदाधिकारी को परीक्षा के दौरान एक्टिव रहने का  निर्देश दिया है। उक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी केंद्राधीक्षक,मजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News