मोतिहारी :मोतिहारी में अपनी मांगों को लेकर जिला भर की सेविका सहायिका 41 दिनों से हड़ताल पर है।सेविका सहायिका अपनी मांगों को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय सहित प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में जुटी है।विभाग द्वारा सेविका सहायिका को हड़ताल से वापस आने के कई बार निर्देश के बाद भी योगदान नही करने पर अब करवाई शुरू कर दिया गया है।आईसीडीएस डीपीओ ने सीडीपीओ के अनुशंसा पर 774 सेविका व 663 सहायिका को चयनमुक्त किया है।वही बाकी प्रखंडो में करवाई को लेकर सीडीपीओ द्वारा सेविका सहायिका से स्पष्टीकरण मांगते हुए चयनमुक्त करने की अनुशंसा किया गया है।डीपीओ के करवाई से एक तरफ हड़कंप मचा हुआ है।वही दूसरी तरफ सेविका सहायिका संगठन चयनमुक्त का भय छोड़ अपनी मांगों को लेकर अडिग है।
गोबिंदगंज भजपा विधायक सुनील मणि तिवारी ने बताया कि सेविका सहायिका अपनी मांगों को लेकर संवैधानिक तरीके से हड़ताल पर है ।सरकार सेविका सहायिका की जायज मांगो को पूरी करने के बदले दमनकारी रवैया अपना रही है।कभी सेविका सहायिका पर पानी का फब्बारा छोड़कर महिला सशक्तिकरण की पोल खोल रही है ।तो दूसरी तरफ सरकार के अधिकारी भी अपनी दमनकारी नीति के तहत सेविका सहायिका को चयनमुक्त कर रही है।सेविका सहायिका के लिए भजपा विधानसभा में लड़ने का काम किया है ।सेविका सहायिका की मांग पूरी नही किया गया और चयनमुक्त किया गया तो सेविका सहायिका के हक के लिए सड़क से सदन तक कि लड़ाई लड़ेंगे ।
मोतिहारी जिला में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गयी 774 सेविका व 663 सहायिका को आईसीडीएस विभाग द्वारा चयन मुक्त कर दिया गया है ।चयन मुक्त होने में केसरिया,चकिया,मोतिहारी ग्रामीण व पीपरा कोठी प्रखंड की सेविका सहायिका शामिल है ।वही बाकी कुछ प्रखंडो में सीडीपीओ द्वारा सेविका सहायिका के चयनमुक्त करने की अनुशंसा किया जा रहा है।वही कुछ प्रखंडो में सेविका सहायिका से स्पस्टीकरण की मांग किया गया है ।वही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ चयनमुक्त के बाद भी अपनी मांगों पर अडिग है