BIG BREAKING : मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.40 लाख की लूट, जाँच में जुटी पुलिस

MOTIHARI : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है. जगह जगह वाहन चेकिंग की जा रही है. जिससे अपराधियों की धड़-पकड़ की जा सके. इसके बावजूद मोतिहारी में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 

ऐसे अपराध को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने एलएनटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर एजेंट से 1 लाख 40 हज़ार रूपये लूट लिए. 

वहीँ अपराधी एजेंट का बाइक और मोबाइल भी लेकर फरार हो गए. घटना पकड़ीदयाल के चैता पुल की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की एजेंट कलेक्शन कर रामबन गांव से लौट रहा था. 

इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट