मोतिहारी पुलिस ने शराब के नशे में डांसर पर रायफल सटाने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

मोतिहारी पुलिस ने शराब के नशे में डांसर पर रायफल सटाने वाले

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने आर्केस्ट्रा में अवैध तरीके से हथियार का प्रदर्शन के वायरल वीडियो पर बड़ी कार्रवाई किया है। अरेराज डीएसपी ने बारात में आये आर्केस्टा में नर्तकी के ढोरी पर लोडेड रायफल का नोक सटाने व अवैध तरीके से हथियार का प्रदर्शन करने का वीडियो देर रात सोशल पर वायरल होते ही त्वरित करवाई करते हुए एसआईटी टीम गठन कर कार्रवाई किया है। 

मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जगापकड़ गांव का बताया जा रहा है। डीएसपी के निर्देश पर हरसिद्धि व अरेराज ओपी थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए वीडियो का सत्यापन कर नशे की हालत में तीन युवक को रायफल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई से शादी विवाह में हथियार का प्रदर्शन करने वाले में हड़कंप मचा हुआ है।

शराब के नशे में बारात के आर्केस्टा में नर्तकी के ढोरी पर रायफल सटाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई किया। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जगापकड़ गांव का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने वीडियो का सत्यापन करते हुए हथियार सहित तीन को गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने रायफल ,09 जिंदा गोली,लाइसेंस को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के राजन दुबे,गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के संजय कुमार मिश्र व संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सतेंद्र गिरी के रूप में किया गया है। 

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि में आर्केस्ट्रा में अवैध रूप से हथियार के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा था। वाइरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हरसिद्धि थाना अध्यक्ष रंजय कुमार व ओपी थाना अध्यक्ष विभा कुमारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित करवाई करते हुए वायरल वीडियो का सत्यापन कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनो के मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई। गिरफ्तार गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के कौवाह निवासी संजय मिश्रा के नाम से बरामद रायफल का लाइसेंस पाया गया। पुलिस ने एनपी बोर के  रायफल ,315 बोल्ट का 09 जिंदा गोली  सहित प्रदर्शन कर रहे तीनो लोगो को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। वही डीएसपी ने कहा कि रायफल की अनुज्ञप्ति रद्द करने की प्रक्रिया किया जा रहा है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट