MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार के गुप्त सूचना पर तीन थाना पुलिस ने कार्रवाई कर मिनी गन फेक्ट्री का उदभेदन किया है। पुलिस ने 5 हथियार व हथियार बनाने के उपकरण सहित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर हथियार सप्लायर के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है। सदर डीएसपी 1 व सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी,मुफसिल व चिरैया थाना पुलिस ने करवाई किया है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छतौनी थाना क्षेत्र में हथियार की सप्लाई करने के लिए अपराधी आने वाले है। जिसको लेकर सदर डीएसपी 1 के नेतृत्व में छतौनी पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बाइक से हथियार लेकर आ रहे युवक को छतौनी थाना के मठिया रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर चिरैया थाना के एकौना लालबेगिया नदी के बांध पर एक झोपड़ी में मिनी गन फेक्ट्री का उदभेदन किया गया। जिसमे से पुलिस ने एक देशी कट्टा सहित हथियार बनाने का भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया है।
वही मुफसिल थाना के बसतपुर के एक अभियुक्त के घर से रक देशी दो नाली कट्टा भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी कई बार आर्म्स एक्ट सहित मामलों में जेल जा चुका है। वही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर हथियार बनाने ,बेचने व खरीदने वाले कि पहचान कर पुलिस करवाई में जुटी है। छापेमारी में सदर डीएसपी शिखर चौधरी ,सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार,प्रिशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत,छतौनी धनन्जय कुमार,चिरैया अरुण कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट