मोतिहारी: थाना अध्यक्ष के निलंबन को लेकर धरना- प्रदर्शन, ग्रामीणों ने लगाया शिथिलता का आरोप

मोतिहारी: थाना अध्यक्ष के निलंबन को लेकर धरना- प्रदर्शन, ग्रामीणों ने लगाया शिथिलता का आरोप

MOTIHARI. जिले के घोड़ासहन थानाध्यक्ष पर काम में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि रविवार को दिन भर धरने पर बैठे रहे. इस दौरान लगातार ग्रामीण थानाध्यक्ष की निलंबन की कारवाई की मांग कर रहे थे.

दरअसल, घोड़ासहन के श्रीपुर में कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर शुक्रवार की रात भीषण लूटपाट व डकैती हुई थी. इस घटना के विरोध में भारी संख्या में स्थानीय लोग भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना था कि थाने की पुलिस की लापरवाही के कारण शहर में आए दिन लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं लेकिन, पुलिस- प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. जबकि हाल के दिनों में घोड़ासहन थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है. व्यवसाई से लेकर जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है. धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्थानीय थानाध्यक्ष के संरक्षण में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. 

वहीँ, मोतिहारी एसपी ने घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित किया है. साथ ही घोड़ासहन पुलिस की शिथिलता की जांच का निर्देश भी दिया गया है. 

Find Us on Facebook

Trending News