बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसान शुभकरण सिंह की मौत का मातम , ब्लैक डे मना रहे हैं किसान

किसान शुभकरण सिंह की मौत का मातम , ब्लैक डे मना रहे हैं किसान

दिल्ली बॉर्डर पर किसान शुक्रवार यानी आज ब्लैक डे मना रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा 26 फरवरी को नेशनल हाईवे  पर ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान पर महापंचायत भी करेगा.

खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस और पंजाब के किसानों के बीच बुधवार को हुई झड़प में 21 साल के किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी. इसी के विरोध में किसान संगठन आज यानी शुक्रवार को काला दिवस मना रहे हैं.

किसानों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‍टर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो  केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी जलाएंगे. मोर्चे के नेताओं ने बैठक के बाद कहा कि आंदोलन के दौरान मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह के परिजनों को 1 करोड़ रुपए के मुआवजा की मांग की है.

 21 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह बठिंडा के बल्लोह गांव के रहने वाले थे. वे भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर  से जुड़े थे. वे 2021 के किसान आंदोलन में भी शामिल हुए थे. शुभकरण सिंह घर में अकेले कमाने वाले थे. उनकी दो बहने हैं.उनकी मौत से गांव में मातम का माहौल है.


Suggested News