बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव प्रचार पर लगी मौसम की मार, पटना से नहीं उड़ा एक भी हेलीकॉप्टर

चुनाव प्रचार पर लगी मौसम की मार, पटना से नहीं उड़ा एक भी हेलीकॉप्टर

पटना: चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार को लेकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसको लेकर सभी चुनावी दौरे में व्यस्त है. लेकिन बिहार में चुनाव प्रचार को मौसम की नज़र लग गयी है.

नेताओं के उड़नखटोला में ब्रेक लग गयी है. तेज हवा ने हेलीकॉप्टर की उड़ान रोक दी है. दरअसल खराब मौसम की वजह से आज पटना एयरपोर्ट से एक भी हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी है. इसकी वजह से तेजस्वी यादव, सुशील मोदी, जीतनराम मांझी, सीपी ठाकुर, रामविलास पासवान, नंद किशोर यादव, महाचंद्र प्रसाद, आलोक मेहता को चुनावी दौरा रद्द करना पड़ा

सीपी ठाकुर एयरपोर्ट पहुंचकर लौट गए. तेजस्वी का आज बेगुसराय, अररिया लोक सभा छेत्र  में चुनावी प्रचार था. जिसमें एक चुनावी सभा बेगूसराय और 2 चुनावी सभा अररिया में था. तो वहीं जीतन राम माँझी का चुनावी दौरा दरभंगा ,झंझारपुर, और मधेपुरा में था

एनडीए नेताओं को पहले पश्चिमी चंपारण के उम्मीदवार संजय जयसवाल और बाल्मीकि नगर से उम्मीदवार बैधनाथ प्रसाद महतो के नामांकन में शामिल होना था. उसके बाद 12.25 में पूर्वी चंपारण से उम्मीदवार राधामोहन सिंह, शिविर से उम्मीदवार रमा देवी के नामांकन में शामिल होना था. फिर 2.15 में महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल के नामांकन में शामिल होना था. ल;लेकिन खराब मौसम के कारण सब रद्द हो गए. 

Suggested News