बेतिया में दिशा की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय जायसवाल, केंद्रीय योजनाओं की वस्तुस्थिति पर हुई चर्चा

BETTIAH : पश्चिमी चम्पारण के जिला मुख्यालय सभागार मे आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समन्वयन व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजना के बारे मे विस्तृत रुप से चर्चा किया गया। इस संबंध मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने बताया की आज की बैठक मे केन्द्र सरकार द्वारा बनाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ साथ केन्द्र सरकार की सभी योजना के बारे मे चर्चा किया गया।
इस बैठक में उस योजनाओं की वस्तु स्थिति धरातल पर क्या है। इसपर पूरी जानकारी ली गयी। जिले के सभी अंचल से जहाँ भूमिहीन ग्रामीण है उनको चिह्नित कर लिस्ट मांगा गया है। ताकी उन्हे भूमि उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट