बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाल्मीकि कन्वेंशन सेंटर का सांसद सुनील कुमार ने किया निरीक्षण, कहा सीएम नीतीश का आलोचना करनेवाले यहाँ आकर करें अवलोकन

वाल्मीकि कन्वेंशन सेंटर का सांसद सुनील कुमार ने किया निरीक्षण, कहा सीएम नीतीश का आलोचना करनेवाले यहाँ आकर करें अवलोकन

BAGAHA : आज वाल्मीकिनगर में नवनिर्मित वाल्मीकि कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण सांसद सुनील कुमार ने किया। इसके पूर्व सांसद कुमार ने विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह से भी मुलाक़ात कर बाल्मीकिनगर के विकास पर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर उन्होंने कहा की जो लोग भी नीतीश कुमार की आलोचना करते हैं। उन्हें 25 एकड़ में बने इस परिसर का अवलोकन करना चाहिए। इस क्षेत्र के लिए यह सपने जैसा है। फोर स्टार की आधुनिक सुविधा वाला यह आवासीय भवन सह सभागार बगहा पुलिस जिले के लिए नीतीश सरकार का एक अनुपम उपहार है। आमजन को भी बहुत जल्द न्यूनतम सरकारी दर पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। 

बाद में आईबी में सांसद की जिला परिषद चेयरमैन निर्भय कुमार से भी मुलाक़ात हुई और क्षेत्र के विकास के संबंध में विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में सांसद निधि से लगे हाई मास्ट लाइट का निरीक्षण करने के क्रम में सांसद ने अस्पताल का भी मुआयना कर उपस्थित डॉक्टर को जनहित में जरूरी दिशा निर्देश दिया।

Editor's Picks