गांव में जियो स्कूल खोलेंगे मुकेश अंबानी, यूपी को पांच साल में बनाएंगे 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य

DESK : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ी घोषणा की है। दुनिया के टॉप टेन अमीरों ने 9वें स्थान पर काबिज मुकेश अंबानी ने प्रदेश में 75 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इस निवेश से प्रदेश में एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होगा। मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा उनके समूह की टेलीकाम शाखा Jio दिसंबर 2023 तक पूरे राज्य में 5G सेवाएं शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, तेल-से-दूरसंचार समूह 10 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करेगा और राज्य में जैव-ऊर्जा व्यवसाय शुरू करेगा।

शुरू करेंगे जियो स्कूल

मुकेश अंबानी ने राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा की। इसके साथ ही यूपी के कृषि और गैर-कृषि उत्पादों की सोर्सिंग को कई गुना बढ़ाने का इरादा भी मुकेश अंबानी ने जताया। इससे किसानों, स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे व मझौले उद्योगों को फायदा मिलेगा। 

Nsmch
NIHER

प्रधानमंत्री के काम की तारीफ

र‍िलायंस ग्रुप के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है। लखनऊ पुण्यनगरी है। लक्ष्मण की नगरी है। यूपी पुण्यभूमि है। भगवान रामचंद्र की भूमि है। गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की भूमि है। अंबानी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जब से आप पीएम बने हैं देश ने बहुत विकास किया है। भारत तेजी से तरक्‍की कर रहा है। भारत की अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से बढ़ रही है।